Shatrughan Sinha ने पीएम के विदेश दौरों पर कसा तंज
बंगाल मिरर, चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल नगरी स्थित देशबंधु कॉलेज में सांसद निधि से निर्मित नए भवन का आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज कसा। कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय समेत विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से निमंत्रण मिला है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहीं से भी निमंत्रण नहीं मिला है. वह स्वयं अलग-अलग स्थानों पर भागे जाते हैं।




उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे चितरंजन रेल कारखाना समेत आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर संसद में शून्यकाल में आवाज उठायेंगे। उद्घाटन समारोह में युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष, कैलाशपति मंडल के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह आदि उपस्थित थे।