Asansol : 7 महीने बाद डा. रमण राज को मिली बेल
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार आसनसोल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रमण राज को करीब सात महीने के बाद आज बेल मिली। बीते 20 नवंबर को आसनसोल की महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी चिकित्सक रमण राज को आसनसोल पॉक्सो कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया था। पुलिस ने मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया। इसके बाद पीड़िता का एक्जामिनेशन और क्रॉस एक्जामिनेशन होने के बाद आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने आरोपी चिकित्सक की जमानत याचिका मंजूर कर दी। उनकी ओर से प्रसिद्ध अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू, अभिजीत घटक आदि ने पैरवी की।




गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के वकील मीता मजूमदार ने दावा किया था कि आरोपी ने इलाज के दौरान बच्ची के साथ आपत्तिजनक आचरण किया। पीडि़ता ने परिजनों को बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने शिकायत कराई। इसके बाद आसनसोल महिला थाना ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार किया था। टीएमसी पार्षद रणबीर सिंह सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, डा. रमण राज को न्याय जरूर मिलेगा।