ASANSOL-BURNPUR

दामोदर में सक्रिय बालू तस्कर, बर्नपुर रोड पर खतरे में राहगीरों की जान

बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल: बर्नपुर के बालू तस्करों ने एक बार फिर दामोदर नदी को निशाना बनाया है। पिछले दो सप्ताह से हर रात 11 बजे के बाद सैकड़ों डंपर तेज गति से जुबली मोड़ और भगत सिंह मोड़ से बर्नपुर रोड होते हुए दामोदर नदी की ओर जा रहे हैं। इन बालू लदे डंपरों की तेज रफ्तार से राहगीर, सेल-आईएसपी में ड्यूटी पर जाने वाले श्रमिक, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों की जान खतरे में है। रात के समय बर्नपुर रोड पर न तो ट्रैफिक पुलिस दिखाई देती है और न ही स्थानीय थाने की कोई गश्त नजर आती है।इस पूरे मामले पर प्रशासन की चुप्पी से स्थानीय लोग नाराज हैं।

File photo

हीरापुर थाना प्रभारी ने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि किसी भी व्यक्ति की जान-माल को नुकसान न हो।” हालांकि, खबर है कि बालू लदे डंपरों से कानून के रखवालों की जान भी सुरक्षित नहीं है। हीरापुर रिवरसाइड रोड पर भी इन डंपरों से लोगों को खतरा बना हुआ है।गौरतलब है कि तीन साल पहले बर्नपुर रोड पर बालू लदे डंपर की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई थी। उस वक्त स्थानीय विधायक अग्निमित्रा पाल ने इस मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किया था, जिसके बाद बालू लदे डंपरों का आवागमन बंद हो गया था। लेकिन अब तस्करों की फिर से सक्रियता ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है।सूत्रों के मुताबिक, यदि बर्नपुर रोड पर बालू लदे डंपरों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो विपक्ष एक बार फिर आंदोलन की राह पर बढ़ सकता है। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इस खतरे को रोका जा सके और बर्नपुर रोड पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *