Asansol : नगर निगम क्षेत्र में 126 तथा ब्लॉकों में 63 घाट, मुस्तैद रहेगी QRT : एसडीओ
काली पूजा विसर्जन और छठ पूजा के लिए तालाब व घाटों पर बैठक आयोजित, एसडीएम ने दिए निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल, पश्चिम बर्धमान (राजा बंदोपाध्याय)**: पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल उपमंडल या महकुमा के अंतर्गत आने वाले चार ब्लॉक (सलानपुर, बराबनी, जामुरिया और रानीगंज) तथा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आगामी काली पूजा विसर्जन और षष्ठी पूजा के लिए तालाब व घाटों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को आसनसोल के महकूमा मजिस्ट्रेट (सदर) विश्वजीत भट्टाचार्य ने एक बैठक आयोजित की। वर्चुअल रूप से हुई इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल 1, सेंट्रल 2, हीरापुर व कुल्टी), आसनसोल नगर निगम के मेयर पार्षद गुरुदास उर्फ रॉकेट चट्टोपाध्याय, नौ थानों के आईसी तथा ओसी के अलावा नगर निगम के सहायक इंजीनियर भी मौजूद रहे।













इस संदर्भ में बाद में महकूमा मजिस्ट्रेट (सदर) ने बताया कि काली पूजा विसर्जन और छठ पूजा के लिए तालाब व घाटों की सफाई, घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों का रखरखाव, घाट क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। सिविल डिफेंस के वॉलंटियर या स्वयंसेवक, क्विक रिस्पॉन्स या क्यूआरटी टीम तथा संबंधित थाना क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार नाव की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस की तैनाती रहेगी।
प्रत्येक पक्ष को उनके कार्यों की जानकारी दे दी गई है। इसी बीच आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर व मेयर पार्षद पूरे शहर के तालाब व घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन व पुलिस भी अपनी ओर से निरीक्षण करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि काली पूजा विसर्जन के लिए आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 118 तथा चार ब्लॉकों में 65 तालाब निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त छठ पूजा के लिए आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 126 तथा चार ब्लॉकों में 63 तालाब व घाट उपलब्ध हैं।यह बैठक त्योहारों के दौरान सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। त्योहारों की धूम के बीच शहर में शांति व उत्साह का माहौल बना रहे, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

