ASANSOL-BURNPUR

सालानपुर में गैस सिलेंडर फटा 8 झुलसे

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर,: एनटीपीसी प्रोजेक्ट के समीप बृंदावन ग्राम   में एलपीजी सिलेंडर फटने से 8 लोग गंभीर रुप से जल गए ओर उसमे से 2 की हालत गंभीर है जो की आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती है।
आस पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग  एनटीपीसी में ही (आजाद अंसारी)  ठीकदार के अंदर में काम करते थे।  ओर एनटीपीसी के पास ही बृंदावन ग्राम में  रहने के लिए रूम भारा पर लिया था। 


रूम में 9 लोग रहते थे 
घटना  करीब सुबह 6 बजे की है 9 लोगों में से एक आदमी पानी लेने घर से बाहर निकला रूम को बाहर से लॉक कर के । इसी बीच गैस स्लेंडर  लिक होने लगा और किसी वजह से  फट गया । ओर अंदर मौजूद सभी 8 लोग जल गाइए। गैस स्लेंडर फटने के कारण ऊपर रूम की छत तक पूरी की पूरी आस पास बिखर गई।
फटने कि आवाज इतनी अधिक ओर तीव्र थी कि आस पास के सब लोग घटना स्थल पर पहुंच गए ओर एम्बुलेंस को बुला कर पास के हस्पताल पिठकेरी में ले जाया  गया वाहा से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मकान मालिक से पूछने पर उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है कि ये लोग कहा के हैं ओर कहा से आईए है गौरतलब यह है कि बस एक लोकल आदमी के बोलने पर इनको रूम दे दिया गया था।
ओर कोई भी एड्रेस प्रूफ़ नहीं लिया गया ओर ना ही पुलिस द्वारा स्त्यप्ता कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *