ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल के महकमा शासक ने विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों के गाड़ियों से शराब ज़ब्त की

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, आसनसोल: महकमा शासक देव जीत गांगुली के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ आसनसोल माय थान एवं आसपास के क्षेत्रों के पिकनिक स्पॉट पर छापामारी की गई सैलानियों के वाहनों में पड़ा शराब जब्त  करके बोतलों को तोड़कर शराब नष्ट की गई एवं पॉलिथीन बैग्स ,  थर्माकोल, पान गुटखा एवं 4 बड़े साउंड बॉक्स ज़ब्त  किया गया एसडीओ के निर्देश के मुताबिक जब्त  किए गए सभी समान को एक गड्ढा खोदकर नष्ट करके उस में डाला गया एवं गधे को पुनः मिट्टी से भर दिया गया  एसडीओ ने बताया कि प्रशासन के द्वारा लोगों को निरंतर पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंगल न् यूज़ प्लास्टिक थर्माकोल की वस्तुओं के उपयोग से बचने को लेकर जागरूक अभियान चलाया जा रहा है परंतु फिर भी अधिकतर लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, साउंड पोलूशन बड़े-बड़े म्यूजिक बॉक्स से किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *