ASANSOL-BURNPUR

दुर्गापुर चेंबर ने दिया 1700000 का अनुदान

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: व्यवसायिक संगठन  दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कवि दत्तो ने कोरोनावायरस जैसी आपदा आने पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती के हाथों 17 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया है l इतनी बड़ी राशि व्यवसायिक  संस्थान द्वारा दिए जाने के लिए   पूरे पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पश्चात ही शायद दुर्गापुर चेंबर का सहयोग होगा l

  कवि दत्त ने बताया कि दुर्गापुर को औद्योगिक नगरी कहा जाता है  l इस शहर में स्टील इंडस्ट्री ,टीएमटी बार ,स्टील फैब्रिकेशन ,केमिकल ,स्पंज आयरन, सीमेंट एवं अन्य करीब 50 से ज्यादा इंडस्ट्री है जिसमें करीब 40000 मजदूर कार्य करते हैं इंडस्ट्री बंद होने के कारण फैक्ट्री मालिक मजदूरों को बैठाकर खिलाने को विवश है  l  केंद्र सरकार से मांग की है कि मजदूरों को मिलने वाला पीएफ का भार फैक्ट्री मालिकों पर ना पड़े ,फैक्ट्री के मालिक बैंकों से लिया हुआ कर्ज का 6 महीना के ब्याज माफ कर दिया दिया जाना चाहिए   l इसके अलावा राज्य सरकार से मांग की है कि बंद पड़े कल कारखानों का विद्युत बिल एवम फ्यूल चार्ज 6 महीने नहीं लिया जाना चाहिए तभी फैक्ट्री मालिक बच पाएंगे   l उन्होंने कहा कि दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के करीब 500 सदस्य हैं आपदा की इस घड़ी में सभी सदस्य जरूरतमंद लोगो कि सेवा कार्य में लगे हुए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *