ASANSOL-BURNPUR

सालनपुर सुतारपड़ा ग्राम में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में 120 गरीब परिवार को राशन वितरण किया

बंगाल मिरर,  रिक्की बाल्मीकि, सालनपुरः
सालनपुर खुद सुतार पड़ा ग्राम में आज. बाराबनी  विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में 120 गरीब परिवार को राशन वितरण किया गया चावल दाल आलू सोयाबीन नमक तेल वितरण किया गया जो अभी करुणा वायरस जो पूरे देश में जिसकी वजह से बहुत दिक्कतों का सामना करनी पड़ रही है और उसी और गरीब परिवार बहुत ही दिक्कत हो रही है

दीदी के नेतृत्व में और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय निर्देश में कोई भी गरीब परिवार सालनपुर भूखा ना रहे उन्हीं के नित्य समय हम लोग सुबह से कई जगह राशन वितरण कर रहे और आने वाले दिन में भी इस मुसीबत की घड़ी में काम करते रहेंगे उपस्थित थे सालनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव,  भोला सिंह पुछु बावरी वीर सिंह टीएमसी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply