ASANSOL-BURNPUR

लोडिंग अनलोडिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस की अनदेखी

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  -कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लॉक डाउन होने से पूरा विश्व जहां प्रभावित है वही लोगों तक अनाज की सामग्री पहुंचाने के लिए एसेंशियल कमोडिटी में आने वाले अनाज के पदार्थ ट्रांसपोर्ट के द्वारा ट्रकों में व्यवसायियों के यहां प्रतिदिन लाया जा रहा है      रानीगंज में दूसरे राज्यों से करीब 1000 ट्रकों में गेहूं ,चावल ,,दाल ,,पोस्टो ,जीरा, धनिया ,पाउडर दूध एवं अनाज के अन्य सामग्री मंगाई जाती है   

  प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से ट्रकों का आवागमन शुरू हो जाता है ट्रकों से माल खाली करवाने के लिए मुठिया मजदूर बिना मास्क पहने एवम बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए बिना ट्रकों का माल गोदाम में लोड करते हैं पत्रकारों ने जब मुटिया मजदूरों से कहा कि आप मास क्यों नहीं पहनते हैं तो उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मास्क खरीदने में असमर्थ हैं एवं जिनका माल ट्रक से गोदाम में रखा जाता है उस व्यवसाई को कम से कम मास मुठिया मजदूर को देना चाहिए       रानीगंज के पीएन मालिया रोड ,,मारवाड़ी पट्टी ,,सियार रोड,, एन एस बी रोड एवं अन्य कई मार्गों पर ट्रकों द्वारा सुबह 4:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य चलता रहता है     कई बार पुलिस अधिकारी व्यवसायियों एवं मजदूरों को  चेतावनी देते हैं परंतु व्यवसायियों के सिर में जूं नहीं रेंग रही है इससे कोरोनावायरस की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *