ASANSOL

सौ अधिक मंदिरों, गुरुद्वारा, कोर्ट का हुआ सैनिटाइजेशन – कृष्णा प्रसाद

बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शिल्पांचल में विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा चलाये जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के तहत अब तक सौ से अधिक मंदिरों को सैनिटाइज किया जा चुका है। इसके अलावा गुरुद्वारा, कोर्ट परिसर का भी सैनिटाइजेशन किया गया है।
 समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के इस पहल की चहुंओर सराहना की जा रही है।समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के इस पहल की विभिन्न मंदिर कमेटी के लोगों ने भी सराहना की। मंदिरों में पुजारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी दिये गये। गौरतलब है कि शहर के 106 वार्डों में मंदिर, पुलिस थाना व फांड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल व कालेजों को निजी स्तर से सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने ली है। गुरुवार को रेलपार के आरके डंगाल, धादका अंचल के मंदिरों को सैनिटाइज किया गया। वहीं आसनसोल अदालत परिसर एवं कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सुदीप पांडेय, राजीव कुशवाहा, रवि चौधरी, मंजीत आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply