COVID 19DURGAPURPANDESWAR-ANDAL

दुर्गापुर में मिले 21 कोरोना पाजिटिव

बंगाल मिरर, इंद्र भूषण झा, दुर्गापुर: पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर महकमा में बीते सोमवार से मंगलवार तक कोरोना के 21 मरीज पाए गए हैं। जिसमें एक 11 मरीज एक ही परिवार के हैं, उसमें कई बच्चे भी शामिल है। यह सभी दुर्गापुर के सेपको टाउनशिप इलाके के हैं । 21 संक्रमित में से 12 महिलाएंं हैं। दुर्गापुर के फरीदपुर-दुर्गापुर, जेमुआ, एनआईटी, सिटी सेंटर हाउसिंग कॉलोनी, माया बाजार सीआईएसफ यूनिट, बीरभानपुर गांव, नामो सागरभंगा, हेटाडोबा फरीदपुर में 1-1 संक्रमित पाया गयाा है। वही अंडाल प्रखंंड के नार्थ जामबाद परसिया और अंडाल फरीदपुर में 1-1पाए गए हैं।https://www.worldometers.info/coronavirus/

https://www.covid19india.org/

riju advt

Covid19, कोरोना