ASANSOLWest Bengal

कल से सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने बाजार और दुकानें सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुली रखने का निर्देश दिया है। आपके इलाके में किन बाजारों पर यह लागू होगा इस सूची में देखें:

कुल्टी, बराकर, बर्नपुर के बाजार जिन पर होगा असर
कुल्टी थाना इलाका में केंदुआ बाजार मार्केट, लालबाजार मार्केट, नियामतपुर मार्केट, बराकर मार्केट और रानीतला मार्केट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगे। वहीं हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर डेली मार्केट और बर्नपुर स्टेशन मार्केट, सलानपुर थाना के रुपनारायणपुर न्यू मार्केट और डाबर मोड़ मार्केट अब दोपहर एक बजे तक बंद हो जायेंगे।
……………….
दायरे में आने वाले आसनसोल एवं रेलपार के बाजार
आसनसोल नार्थ अंतर्गत रिलायंस मार्केट, कल्याणपुर मार्केट, धधका महंगूसाव मोड़ बाजार, सफी मोड़, कल्ला बाजार, गिरमिट बाजार, पुराना स्टेशन बाजार, राजपथ मोड़ बाजार, कसाई मोहल्ला बाजार, ओके रोड बाजार, बढ़ुआ बाजार, नडिहा मार्केट सेनरेले, पचगछिया रामधनी मार्केट, लालगंज बाजार, सीडी मार्केट सेनरेले और सेंट्रम मॉल सृष्टिनगर अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। इसी तरह आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत आसनसेाल मुंशी बाजार, आसनसोल पक्का बाजार, लिटन स्ट्रीट मार्केट यानि पक्का बाजार,  गांजा गली मार्केट, बास्तिन बाजार, यादव मार्केट, उसाद मार्केट, टीपी मार्केट, दुर्गा मार्केट, एमएच स्ट्रीट मार्केट, राहालेन मार्केट, शबाना मार्केट, ऑटो मार्केट रामबंधु तालाब, उषाग्राम मार्केट, मोहिशिला मार्केट, मोहिशिला बड़तल्ला बाजार, मोहिशिला मार्केट, खुदीराम स्टैचू मार्केट मोहिशिला, इस्माइल मोड़ मार्केट, कोर्ट बाजार, मनोज सिनेमा के निकट का मार्केट, मेनधेमो बाजार, गोपालपुर मोड़ मार्केट, बर्नपुर रोड के किनारे की दुकानें, एनएस रोड की दुकानें और एसबी गोराई रोड की दुकानें भी दोपहर एक बजे तक बंद हो जायेंगी।
……………..
जामुड़िया-रानीगंज में जहां पड़ेगा प्रभाव
जामुड़िया थाना अंतर्गत जामुड़िया बाजार, बीजपुर, शिवपुर बाजार एरिया, निंघा बाजार, चांदा मोड़, बोगरा चट्टी, चुरुलिया बाजार, परसिया बाजार एरिया, ईस्ट केंदा बाजार एरिया, खास केंदा बाजार एरिया, चिनचुड़िया मोड़, बहादुरपुर, चाकदोला मोड़, कुनुस्तोरिया और श्रीपुर बाजार इसके अलावा रानीगंज थाना इलाका में जेके नगर मार्केट और बल्लभपुर बांसतोला मोड़ मार्केट एरिया भी अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *