ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19West Bengal

डिपोपाड़ा में एसबीएसटीसी कंडक्टर हुआ कोरोना पाजिटिव

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार स्थित डिपोपाड़ा इलाके में एक युवक रोना संक्रमित पाया गया है । वह साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का कंडक्टर है । बताया जा रहा है कि इस कंडक्टर ने कोलकाता में 15 दिनों तक ड्यूटी की थी ।जिसके बाद वह आसनसोल आया। आसनसोल आने के पहले करीब 10 दिन आगे उसकी कोरोना जांच की गई थी । जिसके बाद उसे घर पर ही रहने का निर्देश दिया गया था जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई जिसमें इसमें कोरोना में संक्रमण की पुष्टि हुई। लेकिन उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है । उसका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके पास फोन आया था उसे 14 दिन घर पर ही रहने को कहा गया है । उसका कहना है कि वह घर पर रह कर क्या खाएगा या उसका इलाज किस तरह से होगा इसे लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है। उसे सिर्फ लोगों से मिलने जुलने से मना किया गया है तथा अलग कमरे में एकांत में रहने को कहा गया है।

Leave a Reply