ASANSOLCOVID 19व्यापार जगत

आंशिक लॉकडाउन घातक सिद्ध हो रही है : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर ,आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव शंभू नाथ झा का कहना है कि व्यवसाईयों को सरकारी फरमान सुना दिया गया है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकान खुला रहेगा । जिसके नतीजे बिल्कुल विपरीत निकल कर आ रहें हैं । बाजारों मे हुजूम लगा हुआ है , इससे संक्रमण घटने के वजाय और भी बढने की सम्भावना बनी हुई है । बहुत ही विकट स्थिति बनी हुई है व्यवसाईयों के तरफ से प्रशासन को कहूं तो प्रशासन कहता है आपलोग सहायता नहीं करते और प्रशासन होकर व्यवसाईयों को समझाऊं तो वो अपनी मजबुरी व्यक्त करतें हैं ।
आखिर इसका समाधान क्या है ? मै तो कल प्रशासन से ये कहना चाहूंगा कि तीन दिन के लिये पूरा बाजार खोल दें और सख्त निर्देश दे दें की सात दिन के लिये पूर्ण लाक डाउन रहेगा । जिसमे दवा दुकान छोडकर कुछ भी नहीं खुलेगा । जिन्हें जो भी खरीदारी करना है कर लें । सात दिन प्रशासन सख्त कार्रवाई करे तब ही कुछ सुधार होने की सम्भावना है अन्यथा कुछ भी होने वाला नहीं ।

One thought on “आंशिक लॉकडाउन घातक सिद्ध हो रही है : शंभूनाथ झा

  • shroagarwal

    kya hum teen per week ka formula apna sakte hai work three days only Friday Saturday n sunday

    Reply

Leave a Reply