ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जिले में बन सकते हैं 30 कंटेनमेंट जोन, कहीं आपका घर तो नहीं आ रहा दायरे में पढिए खबर

बंगाल मिरर, आसनसोल : जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आसनसोल सीएमओएच डा. देवाशीष सरकार ने जिला शासक पूर्णेंदु माजी को जिले के विभिन्न इलाकों में 30 जगहों को कंटनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा है कि उन 30 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाये जाये। सीएमओएच द्वारा भेजी गयी सूची में दुर्गापुर के बेनाचिट्टी, बी जोन, सेप्को, सिटी सेंटर, फरीदपुर, ए जोन, गोपालमठ, सीआइएसएफ, कोकोवेन, अंडाल के उखड़ा, रानीगंज के निमचा, बल्लभपुर, कालेजपाड़ा, शिशुबागान, सियारसोल, जेके नगर, कुल्टी के डीवीसी कालोनी, आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग सातवीं बटालियन, उषाग्राम, बुधा, इस्माइल, दक्षिण धादका, अपर चेलीडांगा, मोहिशीला, बर्नपुर के रामबांध, धर्मपुर, ध्रुवडंगाल, लाउदोहा, जेमुआ तथा झांझरा को चिन्हित किया है।

Leave a Reply