ASANSOLASANSOL-BURNPURWest Bengal

आईएसपी के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाने की मांग पर सीटू का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, बर्नपुर: सीटू से संबद्ध एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन द्वारा सेल आईएसपी प्रबंधन पर क्वार्टर आवंटन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है तथा अवैध कब्जा हटाने की मांग बरतने का टाउन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया । यूनियन बर्नपुर के महासचिव शुभाशीष बसु ने कहा कि आईएसपी प्रबंधन ने एक कर्मी को तीन बार क्वार्टर आवंटन किया लेकिन उसे आज तक क्वाार्टर नहीं मिला है ।प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति पैदा हुई है एक ओर प्रबंधन कर्मियों को आवास नहीं उपलब्ध करा पा रहा है वही काफी संख्या में क्वार्टर पर अवैध कब्जा है मैं कई अराजक तत्वों ने कब्जा किया हुआ है जिसके कारण कॉलोनियों का माहौल खराब हो रहा है ऐसे लोगों को क्वार्टरों से हटाया जाए अवैध कब्जे से मुक्त किया जाए ताकि कर्मी सुरक्षित माहौल में रह सकें।इस दौरान यूनियन की ओर से सोरेन चटर्जी प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद थे

Leave a Reply