आईएसपी में फूटा कोरोना बम, महिला चिकित्सक समेत कई संक्रमित, सीईओ कार्यालय हुआ बंद
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर अस्पताल में इससे पहले भी कर्मी, आइएसपी कर्मी और मरीज इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अब अस्पताल की एक महिला चिकित्सक, एटेंडर सहित कुल 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। एक साथ 10 लोगों को कोरोना होने के बाद अस्पताल प्रशासन की चिता बढ़ गई है।
मरीजों को अस्पताल में देखने के लिए अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन योद्धा ही पॉजिटिव हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अस्पताल के प्रत्येक कर्मी के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराना चाहिए। संक्रमित महिला चिकित्सक के पति सीईओ कार्यालय में अधिकारी है। इसके कारण सीईओ कार्यालय को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।