ASANSOLDURGAPURRANIGANJ-JAMURIAव्यापार जगत

अंडाल से अंतर्राष्ट्रीय एवं देश के प्रमुख शहरों के लिए हो विमानसेवा

सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन आफ वेस्ट बंगाल ने केन्द्रीय मंत्री को भेजा प्रस्ताव
Ravi Mittal File Photo

बंगाल मिरर, आसनसोल ः सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस एसोसिएशन आफ वेस्ट बंगाल की ओर से अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय तथा देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया एवं महासचिव रवि मित्तल ने बताया कि उनलोगों ने पहले भी केन्द्रीय मंत्री को पत्र भेजा था, इसके बाद रविवार को पुनः ई मेल किया। उनलोगों की ओर से 5 विंदुओ पर जोर दिया गया है।

लॉकडाउन के पहले की तरह काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू की जाये।

बागडोगरा, गंगटोक, गुवाहाटी के लिए सेवा शुरू की जाये। इससे एयरपोर्ट की डिमांड काफी बढ़ेगी। उत्तर पूर्व क्षेत्र से संपर्क भी बढ़ेगा।

इसके साथ देश के प्रमुख शहरों पटना, रांची, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाये।

यहां संभव हो तो अंतर्रष्ट्रीय सेवायें शुरू की जाये, जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि देशों के लिए।

एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए खानपान की व्यवस्था बेहतर की जाये, साथ ही शिल्पांचल के शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ायी जाये।

Leave a Reply