KULTI-BARAKAR

Asansol : कुल्टी-बराकर में काटे गए अवैध कनेक्शन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: आसनसोल (ASANSOL) नगर निगम की ओर से कुल्टी (KULTI) क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अवैध रूप से पाइप कनेक्शन काटे गये। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बराकर(BARAKAR) के विभिन्न इलाके में अवैध कनेक्शन लगाने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

वही नगर निगम के एमएमआईसी पूर्णशशि राय के निर्देश पर निगमकर्मियों ने अवैध कनेक्शन तोड़ा। पूर्णशशि राय ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रत्येक घर मे पानी के लिये पाइप कनेक्शन को लेकर एक निश्चित राशि निर्धारित की गयी है।इस राशि को जमा करने के बाद निगमकर्मियों के द्दारा घरों में पाइप कनेक्शन दी जाती है।

Leave a Reply