ASANSOL

CORONA को हराकर लौटे MAYOR का हुआ भव्य स्वागत

कोरोना का हराकर लौटे मेयर का हुआ भव्य स्वागत

बंगाल मिरर, आसनसोल:  कोरोना (CORONA) संक्रमित होने के बाद कोलकाता में इलाजरत आसनसोल(ASANSOL) के मेयर (MAYOR) जितेंद्र तिवारी (JITENDRA TIWARI) एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी कोरोना को हराकर आज आसनसोल वापस लौटे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह लोग आसनसोल लौट आए। दोनों के स्वस्थ होने से समर्थकों में खुशी है । उनकेेेेेेेेे आसनसोल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। आसनसोल के आश्रम मोड़ पर टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उनपर फूल बरसाये। इस दौरान बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। 

आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के  विधायक जितेंद्र तिवारी के वापस आने की खुशी में अंडाल ब्लॉक के काजोड़ा अंचल के तृणमूल पार्टी कर्मी कजोड़ा बाजार में लड्डू बांटकर खुशी मनायी।

गौरतलब है कि आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी चैताली तिवारी भी पॉजिटिव पाई गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दोनों कोलकाता में इलाजरत थे। जहां इलाज के बाद दोनों ने कोरोना को मात दी। अब स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply