PoliticsRANIGANJ-JAMURIA

Jamuria में TMC नेताओं का सम्मान

Jamuria में TMC  नेताओं का सम्मान

बंगाल मिरर,धनंजय तिवारी,जामुडिया:Jamuria में TMC नेताओं का सम्मान।तृणमूल कांग्रेस तपसी अंचल कमेटी की ओर से रविवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के जिला को-आर्डिनेटर हरेराम सिंह,युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव,जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,युवा तृणमूल कांग्रेस के जामुडिया ब्लाक दो अध्यक्ष पंचानन रूईदास आदि को सम्मानीत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी को फूलों का गुलदस्ता देकर तथा शाल पहनकर सम्मानित किया गया।स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता जगन्नाथ सेठ के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस दौरान नवनियुक्त जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी द्वारा जिस विश्वास के साथ ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है उसे पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।वही इसके लिए सभी नए पुराने तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को साथ लेकर सभी प्रकार की गुटबाजी दरकिनार करते हुए पार्टी हित में काम करना होगा।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में जामुडिया सीट को हर हाल में जिताकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बनर्जी को जामुडिया तृणमूल कांग्रेस की ओर से तोहफा स्वरूप भेंट किया जाएगा।

Leave a Reply