ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

साजिश के तहत SAIL कर्मियों का नहीं हो रहा वेतन समझौता

बंगाल मिरर, बर्नपुर: सेल आईएसपी के टनल गेट पर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठीकेदार मज़दूर के द्वारा एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया था ।जिसमे प्रबंधन को गेट मीटिंग के बाद एक ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन मोहम्मद एहशान शम्शी ने लिया।


गेट पर दीपक सिंह ने प्रबंधन की खामियों को सभी के सामने उजागर किया और चेतावनी दिया गया को दुर्गा पूजा के पहले पहले सभी कर्मचारियों के खाते मे बोनस की राशि का भुगतान होना चाहिए।

साथ ही वेतन समझौता को लेकर सेल चेयरमैन अनिल चौधरी को लिया। प्रबंधन उन्होंने कहा की चेयरमैन नहीं चाहता है की उसके रहते कर्मचारी का कोई भी कल्याण हो पिछले 2019 से मई के महीने से ही वेतन समझौता करने की बात कही थी लेकिन 2020 का मई भी निकल गया और अभी वो चाहता है की उसके रहते रहते ऐसे ही कर्मचारियों के मुद्दे को झूलाकर रखा जाये ।लेकिन एक बात ध्यान से सुन ले हम शांति से बैठने वाले नहीं ।हम अपना अधिकार ले कर रहेंगे चाहे लाख कोशिश कर के सेल प्रबंधन बहुत बढ़ा षड़यंत्र कर के वेतन चुक्ति तथा अन्य मुद्दों को रोके हुई है ।

एक बार हम लोगो ने उसका पुतला फुका था तो चेयरमैन का पत्र रुक गया था अभी फूकेंगे तो उसका बकाया राशि भी अनिल चौधरी को नहीं मिलेगा अभी तक बोनस के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं है पूजा सर आ गया है जब तक हम आवाज़ नहीं उठाएंगे वो वो अपने मन से कुछ भी देने वाला नहीं

अधिकारियों का पदनाम रातों-रात बदला कर्मियों की चिंता नहीं


अपने अधिकारियो के पदनाम रातो रात बदल दिया जाता है गम से CGM हो जाता है CEO से डायरेक्ट इंचार्ज कर दिया जाता है लेकिन कैसे सालोों से डिप्लोमा होल्डर का जूनियर इंजीनियर का पदनाम देने मे उन्हें दिक्कत हो रही है जिसको प्लाट के बारे मे ABCD नहीं आता वो उच्च पढ़ो पर बैठे कर अपने ऑफिस मे मोबाइल तथा कंप्यूटर पर गेम खेलते और अपने रिटायरमेंट का दिन गिनते है
बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है।

टाउनशिप में भ्रष्टाचार और अवैध कब्ज़ा


टाउनशिप मे व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध कब्ज़ा को हटाने के लिए उनलोगो के पास कोई ना प्लान है और नहीं इच्छा
निराशा का माहौल है केवल बैठके करते है और वो भी की क्या ऐसा करें की कर्मचारियों की वेतन मे कटौती किया जाये ISP प्रबंधन को अड़े हाथो लेते हुए उन्होंने बताया की एक BF है वो भी आज कितने दिनों से बंद पढ़ाई है उसके लिए कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं की जा रही है केवल बजाये CGM के ट्रांसफर के क्या ट्रांसफर करने से BF सही चलने लगेगा


ज्ञापन मे BMS मे ठेका श्रमिकों के 26 दिन काम देने की मांग रखी क्वार्टर अल्लोत्मेंट सिस्टम के बदलाव की मांग की HRA बिना शर्त मुहैया करने के लिए कहा गया, कोविड 19 से मृत्यु हुई आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देने की मांग रखा गया लिस्टेड वर्कर का वेतन चुक्ति 1-1-2013 से बकाया है उसे जल्द करने का लिए कहा गया

Leave a Reply