ASANSOL

पूछता है RAILPAR कब बनेगा उर्दू कॉलेज

उर्दू कॉलेज की मांग पर रेलपार में हस्ताक्षर अभियान

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार में उर्दू कॉलेज की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर की गई। ओके रोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिला चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि पहले रेलपार का नाम सुनकर लोग पहले सहम जाते थे। उसमें यहां के लोगों की कोई गलती नहीं थी। बचपन से बच्चे जो देखेंगे तो वही सीखेंगे। बम औऱ गोलियों का रेलपार आज तालीम का भूखा हुआ रेलपार है।

यहां के लोगों के मेहनत के कारण ही रेलपार का माहौल बदला है। पहले तालीम को लेकर कोई चर्चा नहीं होती थी, समाज बम से नहीं तालीम से आगे बढ़ता है, यहां तालीम की भूख मिटाने के लिए स्कूल, कालेज की जरूरत है, इस भूख को पूरा करने के लिए इसे पूरा नहीं करेंगे तो बच्चे छटपटायेंगे ही। राजनीति से जुड़े जो लोग भी है, उन्हें लोगों की जरूरत के अनुसार काम करने की जरूरत है। हर कोई इससे सहमत है कि यहां उर्दू कालेज की जरूरत है। इस दौरान पार्षद हाजी नसीम अंसारी, सुगैर आलम, दीपक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply