LatestNationalNews

All India Strike नवंबर में

श्रमिक संगठनों ने लिया हड़ताल का फैसला

बंगाल मिरर, सेंट्रल डेस्क : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने आगामी 26 नवंबर को देश में हड़ताल ( All India Strike) का आह्वान किया है। गांधी जयंती पर सभी श्रम संगठनों की ओर से वर्चुअल मीटिंग की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से हड़ताल का निर्णय लिया गया।

All India Strike

यूनियन नेताओं ने कहा कि   केंद्र सरकार की दुर्नीतियों के खिलाफ आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है ।केंद्र सरकार की दुर्नीतियों का सबसे अधिक खामियाजा देश के आम जनता किसानों गरीब श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है। एक- एक कर कारखाना बंद हो रहे और दिन- प्रतिदिन  रोजगार घटते जा रहे है।

केन्द्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ इस लड़ाई में सभी से शामिल होने का आह्वान किया गया है। हड़ताल के समर्थन में अक्टूबर महीने में जिला से लेकर के हर स्तर पर जोरदार अभियान चलाया जाएगा वर्चुअल सभा में इंटक, एटक, सीट, एचएमएस, सेवा, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एक्टू के केंद्रीय नेता शामिल थे।

Leave a Reply