ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

आसनसोल बाजार के 3 कारोबारियों की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार के 3 कारोबारियों के बीते 24 घंटे के दौरान आकस्मिक मौत के बाद से शोक की लहर है। एक ओर आसनसोल महावीर स्थान मंदिर के मुख्य कार्यकर्ता बच्चू गुप्ता का निधन आज सुबह 4 बजे रानीगंज आनंदलोक अस्पताल में हुआ ।

File photo बच्चू गुप्ता

वह सब्जी के थोक व्यापारी थे उनके निधन से व्यापारियों के साथ ही मंदिर कमेटी के लोगों में शोक का माहौल है मंदिर समिति के सचिव अरुण शर्मा एवं अन्य ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया। वहीं दूसरी ओर रविवार को युवा कपड़ा व्यापारी पिंटू साव की मौत हो गई थी। वही एक और कपड़ा व्यापारी गोल्डन की मौत भी रविवार को हो गई थी बीते 24 घंटे के दौरान आसनसोल बाजार अंचल के तीन व्यापारियों की मौत से पूरे व्यवसायियों में शोक का माहौल है।

Leave a Reply