ASANSOLNews

गोपालपुर में 90 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में दुर्गा उत्सव के दौरान रक्त संकट ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन गोपालपुर में किया गया। यहाँ 90 ने किया रक्तदान। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी, कल्याण दास गुप्ता,विजय शर्मा,फकिर चटर्जी,विनय रजक,राजा बागची,रवि शर्मा, अविनाश शर्मा, अभिषेक शर्मा, नितेश शर्मा,पापाई, अंजन, बाबू,सैरभ,बाबन, आदि उपस्थित थे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उत्सव के साथ रक्तदान भी करें। उत्सव के उमंग और उत्साह में रक्तदान करना न भूलें। उन्होंनेे शिविर आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply