Bihar-Up-JharkhandKULTI-BARAKARLatestNews

दुर्गापूजा में बंगाल गए तो होंगे क्वॉरेंटाइन

मैथन चिरकुंडा चेक पोस्ट पर बढ़ाई गई सख्ती

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर:

दुर्गापूजा में अगर बंगाल घूमने का मन बनाया है तो करोना जांच और क्वॉरेंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। दरअसल धनबाद से प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में लोग बंगाल में दुर्गा पूजा देखने जाते हैं। धनबाद के लोगों के लिए आसनसोल दुर्गापुर हावड़ा पहली पसंद है।


इस वर्ष धनबाद में पूजा पंडाल को लेकर सख्त गाइडलाइन के कारण थीम वेस्ट पंडाल और प्रतिमा नहीं बनाई गई है। शहर में लाइटिंग भी नहीं हुई है। इसलिए इसकी संभावना है कि पहले की अपेक्षा पश्चिम बंगाल दुर्गात्सव देखने जाने वाले की संख्या बढ़ेगी।

दुर्गापूजा क्वॉरेंटाइन


इसके लिए एहतियातन जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। मैथन चिरकुंडा चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है। हर मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर तैनात रहेगी। जवानों की संख्या भी सख्ती से लेकर विजयदशमी तक बढ़ाई जाएगी।


बॉर्डर पर होगी करोना जांच :

झारखंड बंगाल बॉर्डर पर एंट्री करने वाले कि सबसे पहले करोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम वहां तैनात की गई है। वापस आने के बाद तब समय तक क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा।

Leave a Reply