BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANधर्म-अध्यात्म

बनजेमिहारी में दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया डीपी ने

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर: सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के बनजेमिहारी कोलियारी स्थित 34 साल दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन ईसीएल के डीपी विनय रंजन एंव पत्नी रेणुका वर्मा द्वरा किया गया।उद्धघाटन कार्यक्रम में सालानपुर जीएम सह बनजेमिहारी एजेंट एम. एम कुमार, अतिरक्त जीएम जी. पी सिंह, सालानपुर पीएम एम. एम साधु खान, गोरण्डी कोलियारी एजेंट यू. पी चौधरी, बनजेमिहारी प्रबंधक मनोज कुमार एंव ईसीएल सालानपुर महिला क्लब के सदस्य कुमुद कुमार, पुतुल साधु खान, परमिला भर उपस्तित रही। पूजा कमेटी की और से सचिव शेलेन्द्र सिंह एंव धनंजय सिंह, सह सचिव डी बबलू एंव सभी कमेटी सदस्य सहित तृणमूल कांग्रेस नेता एस. बी पाण्डेय सरवन कुमार सोनार अबोध कुमार विश्वजीत पाल उपस्थित थे।

 दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन

Leave a Reply