ASANSOLASANSOL-BURNPURDrinksKULTI-BARAKAR

कोरोना को हराना है ः प्रशासक सदस्यों की निगरानी में अभियान

बंगाल मिरर,  बर्नपुर : कोरोना को हराना है । कोरोना को हराने के लिए  आसनसोल नगर निगम की ओर से सप्ताहव्यापी सैनिटाइजेशन अभियान के तहत प्रशासक बोर्ड सदस्यों की निगरानी में सैनिटाइजेशन किया गया। बर्नपुर अंचल में अशोक रूद्र के नेतृत्व में अभियान चला। इस दौरान पूर्व पार्षद विनोद यादव, सोना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नियामतपुर से साबिर अली की रिपोर्ट वहीं कुल्टी इलाके में  सैनिटाइज मुहिम के तहत सोमवार को बोरो 9 और 10 के चेयरमैन दिव्येन्दु भगत ने पूरे कुल्टी छेत्र के कुल्टी एवं बरकार बाज़ार मे सैनिटाइज मुहिम का जायज लिया, और साथ ही लोगों के बीच जा कर उनसे उनकी समस्ययो समाधान करने की बात कहीं एवं लोगों से मास्क पहनने की अपील की। 

Leave a Reply