ASANSOLASANSOL-BURNPUR

प्रधान सचिव ने किया Rifle Club का दौरा

बंगाल मिरर, आसनसोल ः राज्य के क्रीड़ा विभाग के प्रधान सचिव बरुण राय ने बुधवार को आसनसोल राइफल क्लब ( Asansol Rifle Club) का दौरा किया। क्लब पदाधिकारियों ने क्लब में लगाये गये आधुनिक स्कोरिंग सिस्टम दिखाया। प्रधान सचिव बरुण राय ने राइफल क्लब की सराहना की।

pics by Rahul Tiwari

वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल के नेतृत्व में राइफल क्लब के विकास के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की। वीके ढल्ल ने बताया कि कहा कि शूटरों को अब अपनी भूल सुधारने का अवसर मिलेगा। शूटिंग करने के साथ ही शूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं कि उनका लक्ष्य सही लगा कि नहीं।

बंगाल के अलावा देश में इतना बेहतर शूटिंग स्थल कहीं नहीं है। रांची में नेशनल गेम के दौरान शूटिंग स्थल का निर्माण किया गया था लेकिन रख-रखाव सही नहीं होने से शूटिंग स्थल काफी दयनीय स्थिति में है। यहां निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेकर विश्व स्तरीय निशानेबाज बन सकते हैं। अब एक से 10.9 तक काउंटिंग की सुविधा मिलेगी जो अब तक यहां नहीं थी। इस पर करीब ₹6000000 खर्च हुए हैं।

इस दौरान राइफल क्लब के सचिव संदीप सामंत, सुजीत बोस, नारायण अग्रवाल, गुरु चौधरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply