ASANSOLASANSOL-BURNPURLatest

दीपावली पर शिल्पांचलवासियों को तोहफा

शहर में पहले एवं एकमात्र आर्ट गैलरी, विद्यासागर आर्ट गैलरी का हुआ उद्घाटन

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः दीपावली पर शिल्पांचलवासियों को तोहफाशिल्पाचंल के चित्रकारों, फोटोग्राफरों तथा अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बुद्धिजीवियों के लिए पहले आर्ट गैलरी का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। दीवाली के पहले नगरनिगम ने शहरवासियों को यह तोहफा दिया। बीएनआर मोड़ के निकट एसबीआई के सामने विद्यासागर आर्ट गैलरी का उद्घाटन नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने किया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शिल्पांचल के लोगों की यह काफी पुरानी मांग थी, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। आसनसोल के लिए मुख्यमंत्री से जब भी कुछ मांगा है, उन्होंने कभी न नहीं किया है।

इस दौरान प्रशासक सदस्य पूर्णशशि राय, पूर्व पार्षद कल्याण दासगुप्ता, टीएमसी लीगल सेल जिला चेयरमैन सायंतन मुखर्जी, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम, बुम्बा मुखर्जी, आदि मौजूद थे। यहां त्रिदिवसीय प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। मशहूर चित्रकार देबब्रत घोष ने कहा कि वर्षों से इस आर्ट गैलरी की जरूरत थी। जो अब जाकर पूरी हुयी। यहां शहर के विभिन्न चित्रकारों की पेंटिग्स की प्रदर्शनी लगायी गयी है।

Leave a Reply