ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARLatestNewsRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

छत से लेकर घाट तक आस्था का सैलाब

बंगाल मिरर, आसनसोल: लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले अर्घ्य के लिए छत से लेकर घाट तक आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना की अनदेखी कर लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ पड़े। सिलपंचल के कोने कोने में भव्य रुप से छठ का आयोजन किया गया आसनसोल शहर हो या रेलपार हो या रानीगंज या जामुड़िया या सालानपुर या बर्नपुर हर जगह श्रद्धालु छठ घाट पर उमड़ पड़े।

प्रभु छठ घाट पर मंत्री मलय घटक का स्वागत करते कृष्णा प्रसाद

नीचे देख छठ घाटों की तस्वीरें

तपसी बाबा छठ घाट पर राष्ट्र सेवा संघ के पूजा एवं कैंप का उद्घाटन करते हुए राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक साथ में मौजूद प्रशासक सदस्य अमरनाथ चटर्जी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य व विशिष्ट समाजसेवी मुकेश तोदी, अभय बरनवाल, पूर्व पार्षद दीपक साव एवं संघ के पदाधिकारी।

डामरा अंचल में तृणमूल कांग्रेस कैंप
आसनसोल के मुंशी बाजार अब्दुल लतीफ लेन में घर की छत पर रख देते पवन शर्मा परिवार के लोग
बाराबनी में अर्घ्य देते श्रद्धालु फोटो मनोज शर्मा
रामकृष्ण डंगाल पंजाबी मोहल्ला के पास मंगल पांडे फाउंडेशन का कैंप
बराकर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संजीव यादव, बराकर ।नवम्बर डूबते सूर्य को आज बराकर नदीतट पर छटबरतीय ने भगवान सूर्य को अर्ध दिए इस अवसर पर बराकर के विभिन्नछठ कमिटि ने छठ बरती के स्वागत के लिए पूरे रास्ते की साफ सफाई के साथ साथ बिजली औऱ पंडाल स्वागत गेट बना रखे थे पंडाल केसाथपूरे रास्ते को सेनेट्रीज कराया गया इस अवसर पर वार्ड 68 के मद्रासीपाड़ाछठ घाट कोसजाया गया उक्त कार्य मे।अभिसेक सिंह, रिंकु खान पपू सिंह नागा मुखर्जी के।अलावे अन्य लोग शमिल थे मारवाड़ी विद्यालय स्थित बाबाजी घाट परमनबडिय नवयुवक संघ द्वारा भब्य पंडाल के अलावे छठ करने वाली महिलाओं के लिए बिशेष ब्यबस्था किये सभी को मास्क बितरण किये तथा समाजिक दूरी बनाये रखने का अनुरोध करते देखा गया उक्त कार्य को सफल करने में।

बराकर में अर्घ्य देते श्रद्धालु

पूर्ब पार्षद सहटीएमसी नेता ललन सिंह ।अमित सिंह सुमितसिंह मनीष सिन्हा अभिनाशसाब सन्दीप साब बबलु चोरसिया पिन्टू पांडे बिबेकानंद तिवारी गोराबाउरी मनीष ठाकुर पार्षन्त सिन्हा सहित अन्यलोग शामिल थे बराकर पुलिस कीऔर से छठ घाट पर महिला पुलिस तथा अन्य जवानों मजूद थे गोता खोर नदीतट पर उपस्थित थे अवसर।पर ए सीपी कुल्टी आई सी सोमनाथ भत्याचार्ज बराकर फाड़ि प्रभारी खगेन्द्र नाथ दुलाई ने छठ घाट पर मौजूद थे

छठपूजा के दौरान मैथन जलाशय में भक्तों की भीड़ देखी गई, छठघाट प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी

हर साल की तरह बारह मैथन थर्ड डाइक छतघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई
मैथन में उच्च जल स्तर के कारण, सालानपुर पुलिस स्टेशन के कल्याणेश्वरी चौकी पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई थी।
इस दिन छतर घाट पर सैलानपुर थाने के प्रभारी पबित्रा कुमार गांगुली और कल्याणेश्वरी चौकी के प्रभारी अमरनाथ दास मौजूद थे।
मैथन में उच्च जल स्तर के कारण, यह बांस की बाड़ से घिरा हुआ है ताकि किसी को खतरा न हो। बचाव दल भी स्थापित किए गए हैं और जैसे-जैसे कोरोना की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, प्रशासन ने आम जनता के लिए मिक्स और सामाजिक दूरियां दी हैं। के लिए आवेदन किया है।
इसके अलावा, इस दिन छठ घाट पर मैक्स पुलिस द्वारा वितरित किया गया था।

पांडेश्वर में जितेंद्र तिवारी सपरिवार छठ में हुए शामिल

पांडेश्वर। लोक आस्था के महापर्व छठ पर पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी सपरिवार पांडेश्वर के छठ घाट पहुंचे। विधायक जितेंद्र तिवारी, उनकी पत्नी चैताली तिवारी एवं पुत्री पल्लवी तिवारी ने वहां छठ में लोगों के साथ हिस्सा लिया। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया तथा सभी के मंगल के लिए कामना की।