ASANSOLLatestRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में भीषण सड़क हादसा

बंगाल मिरर, रानीगंज: Raniganj में भीषण सड़क हादसा। रविवार सुबह रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल के निकट हुए एक भीषण सड़क हादसे मे कई लोग घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बांकुड़ा से आ रही एक बोलेरो और आसनसोल से रानीगंज की तरफ जा रही एक बस के बीच आनंदलोक अस्पताल के नीकट टक्कर हो गयी जिससे यह हादसा हुआ ।

Raniganj में भीषण सड़क हादसा

हादसे मे बोलेरो मे सवार छह मे से चार व्यक्ति घायल हो गए । दुर्घटना के कारण बस को नुकसान पंहुचा है । बस के आगे के शीशे टुटकर चकनाचूर हो गये और बस के चालक को भी चोटें आयी हैं । हालांकि बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आयी । हादसे मे घायल हुये लोगों का रानीगंज के पंजाबी मोड़ मे स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । हादसे के बारे मे स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद इलाके के लोगों मे आतंक पसर गया । हादसे के बाद इलाके के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।

Leave a Reply