HealthLatestNewsWest Bengal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मात्र 3 पत्रकार

बंगाल मिरर, आसनसोल । TMC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मात्र 3 पत्रकार। तणमूल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तापस बनर्जी एवं अशोक रूद्र द्वारा अग्नि कन्या भवन में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मात्र तीन पत्रकार ही पहुंचे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तापस बनर्जी एवं अशोक रूद्र ने कहा कि बंगाल के प्रत्येक जनता को बिना भेदभाव के स्वास्थ्य साथी बीमा योजना का लाभ मिलेगा । वही इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा पूरी तरह से राज्य सरकार उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देगी । राज्य के विभिन्न निजी अस्पतालों में इसके जरिए इलाज की सुविधा रहेगी। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मात्र 3 पत्रकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नेता उपस्थित पत्रकार के साथ तृणमूल समर्थक

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत केंद्र अपने नाम से चला रही है लेकिन इसमें 60 फीसदी राशि का भुगतान राज्य सरकार को करना पड़ता है। वहीं बंगाल में 2017 से ही स्वास्थ्य साथी योजना चल रही है । जिसमें सौ फीसदी का भुगतान राज्य सरकार कर रही है।

Leave a Reply