ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

सभी को मिलेगा स्वास्थ्य साथी, कैंप में हड़बड़ी न करें

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी तथा निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी के नेतृत्व में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया। इस दौरान जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को घर-घर सरकारी सुविधा पहुंचाने के लिए दुआरे-दुआरे सरकार अभियान शुरू किया है। नगरनिगम इलाके में भी 26 जगहों पर कैंप चल रहा है। लोग घबरायें नहीं, चार चरणों में कैंप लगेगा। वहीं इसमें स्वास्थ्य साथी पर विशेष जोर है। प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य साथी का लाभ मिलेगा। इसमें परिवार के सिर्फ एक व्यक्ति को आवेदन लेने की जरूरत है, वह फार्म में सभी सदस्यों का नाम भरकर जमा कर सकते हैं। इसलिए कैंप में सभी जाकर भीड़ न करें। कैंप में कोई हड़बड़ी या अफरा-तफरी न करें।

amc officials during press conference

इसके अलावा भी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ कैंप में मिल रहा है। इसका लाभ उठायें। सरकार की ओर से पेंशन, रूपश्री, शिक्षाश्री, जाति प्रमाणपत्र आदि की सुविधा भी दी जा रही है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल,बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, अभिजीत घटक, अशोक रूद्र, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, अंजना शर्मा, श्याम सोरेन, कार्यालय अधीक्षक बीरेन्द्रनाथ अधिकारी आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से नगरनिगम दे रहा सेवायें

उन्होंने कहा कि नगरनिगम द्वारा भी विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। आवास योजना के तहत 2522 घरों का निर्माण किया गया है। वहीं 3.26 करोड़ की राशि शनिवार को जारी की गयी है। इसके पहले 55 करोड़ 32 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। रूपश्री में अब तक शादी के लिए 6692 कन्याओं को 16.73 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। देश में नगरनिगम द्वारा अपनी निधि से कैंसर एवं किडनी मरीजों को आर्थिक सहायता देने की योजना सिर्फ आसनसोल नगरनिगम में है। जिसके तहत कैंसर मरीजों को 1 करोड़ 73 लाख का भुगतान किया जा चुका है, वहीं शनिवार को 7.5 लाख तथा किडनी मरीजों को 17.8 लाख का भुगतान किया गया।

Leave a Reply