ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Breaking : निगमायुक्त का तबादला

बंगाल मिरर, आसनसोल ःBreaking : निगमायुक्त का तबादला। आसनसोल नगरनिगम के आय़ुक्त सह पश्चिम बर्द्धमान के अतिरिक्त जिला शासक खुर्शीद अली कादरी का तबादला हो गया। उन्हें दार्जिलिंग का अतिरिक्त जिला शासक नियुक्त किया गया है। आसनसोल नगरनिगम के निगमायुक्त की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा शीघ्र की जायेगी। वहीं हुमायूं विश्वास को उनकी जगह एडीएम बनाया गया है। गौरतलब है कि 2013 बैच के आईएएस अधिकारी खुर्शीद अली कादरी करीब तीन साल पहले पश्चिम बर्द्धमान जिले में आये थे। उन्होंने निगमायुक्त के तौर पर काफी बेहतर कार्य किया। उनके कार्यकाल में कुल्टी जल परियोजना, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम जैसे अभूतपूर्व कार्य किये गये।

खुर्शीद अली कादरी फाइल फोटो

One thought on “Breaking : निगमायुक्त का तबादला

  • Kis liye hataya gya uoh v jara likh dijiye.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *