ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPUR

ADDA CEO भी बने नितिन सिंघानिया

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ADDA CEO भी बने नितिन सिंघानिया। आसनसोल नगरनिगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया IAS को राज्य सरकार ने आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी( CEO) की भी जिम्मेदारी सौंप दी है। गुरुवार को ही राज्य सरकार ने उन्हें नगरनिगम आय़ुक्त के साथ ही एडीडीए के सीईओ के दायित्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद नितिन सिंघानिया को पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर के महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जामुड़िया चैंबर के महासचिव अजय खैतान ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगरनिगम के साथ ही एडीडीए के सीईओ का दायित्व मिलने से आसनसोल का विकास और बेहतर ढंग से हो सकेगा।

nitin singhania file photo

Leave a Reply