PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

कोरोना योद्धा दिलीप को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:आरके एचआईवी एड्स एन्ड रिसर्च केयर सेन्टर के ईसीएल निदेशक बहुला निवासी समाजसेवी दिलिप तूरी को कोरोना महामारी के दौरान उसके खिलाफ लड़ाई में किए गए प्रयासों के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने हाथों से प्रशंसा प्रमाणपत्र सौंपते हुए कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा किया।

विगत दिनों महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित एक समारोह कै दौरान कोरोना काल में समाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिएड समाजसेवी दिलीप तूरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय भगत सिंह द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र सौंपा गया।प्रशंसा प्रमाणपत्र मिलनें के बाद समाजसेवी दिलीप तूरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लगातार 93 दिनों  तक जरूरतमंद लोगों को घुम घुमकर कर खाना खिलाया।उन्होंने बताया कि कि पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 1 करोड़ जरूरतमंद भूखे लोगों को निशुल्क खाना खिलाया गया। इसके साथ ही खाना भरा पैकेट लोगों के बीच वितरण किया गया।इसके अलावा कोरोना वाइरस से बचाव करने के लिए मास्क वितरण किया गया तथा लोगों को सचेत भी किया गया।

दिलीप तूरी को सम्मानित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल

Leave a Reply