ASANSOLASANSOL-BURNPURLatestPolitics

मनोज बने TMC हिन्दी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष

बंगाल मिरर, आसनसोल ः तृणमूल कांग्रेस TMC हिन्दी प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को अग्निकन्या भवन,उषाग्राम में आय़ोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रो संजीव पांडे ने की। यहां बतौर अतिथि पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विवेक गुप्ता, विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, जिला तृणमूल को-आर्डिनेटर हरेराम सिंह, हिन्दी सेल के विभागीय संयोजक जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों में ममता सरकार द्वारा हिन्दीभाषियों के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान हिन्दी प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया। इसमें दिलीप अग्रवाल, अध्यक्ष, बांकुड़ा, मनोज यादव,अध्यक्ष, पश्चिम बर्दवान तथा शांतिभूषण प्रसाद यादव,पुरुलिया बनाये गये।

शांति भूषण यादव को पुरुलिया जिला के हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाये जाने पर हिंदी भाषियों में खुशी


बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ः नितुडिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह नितुडिया ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेश अध्यक्ष शांति भूषण यादव कप पुरुलिया जिला हिंदी प्रकोष्ट की अध्यक्ष मनोनीत करने पर स्थानीय लोगो मे काफी हर्ष है इस अवसर पर श्री यादव ने पश्चिम बंगाल तृणमूल कॉग्रेश हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं जितेंद्र तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस उमीद से मुझे अध्यक्ष पद का दाइत्व दिया है में पूरी ईमानदारी और निसठा पूर्वक हिंदी प्रकोष्ठ को आगे बढ़ाने का काम करूंगा इस अवसर पर अध्यक्ष के नियुक्ति के समय श्रमिक नेता हरे राम सिह ,संजीव पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply