ASANSOL

Asansol में सड़क दुर्घटना, एक की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) Asansol में सड़क दुर्घटना, एक की मौत। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत ऊषाग्राम में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कुछ लोग घायल हो गए हैं । सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक चार पहिया वाहन जीटी रोड पर विपरीत लेन में आ रहा था उसी दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया इस हादसे में वाहन में सवार लोग जख्मी हो गए । घायलों में एक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि इस वाहन में सवार होकर आसनसोल के मोहिशिला से 3 लोग कोलकाता जा रहे थे इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका घर मोहिशीला में भी था और कोलकाता में भी है वह आसनसोल के एक बड़े कपड़ा दुकान में पहले काम करता था अभी कोलकाता के मटियाबुरुज में रहता है। मृतक का नाम भानु प्रताप सिंह उम्र 28 साल बताया जाता है वही दोनों घायल तापस मंडल और नवाब अली फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं

Leave a Reply