ASANSOLLatestRANIGANJ-JAMURIA

अवैध कोयला कारोबार: जामुड़िया में व्यवसाई के घर IT का छापा

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: अवैध कोयला कारोबार: जामुड़िया में व्यवसाई के घर IT का छापा। अवैध कोयला व्यवसाय से जुड़े होने के कारण बुधवार सुबह जामुडिया बाईपास रोड़ निवासी संजय गुप्ता के घर आयकर द्वारा छापामारी करने से पूरे बाजार इलाका में हडकम्प मच गया।

मालूम हो कि जिस संजय गुप्ता को सीबीआई तथा ईडी को तलाश है वह वर्तमान समय में जामुडिया की व्यवसायीक संगठन जामुडिया मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं।

वही जामुडिया मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स संस्थान के साथ जामुडिया के कुई प्रतिष्ठित व्यवसायी एव अधोगपति जुड़े हुए हैं।संस्थान के अध्यक्ष के अवैध कोयला कारोबार में जुडित रहने की वजह   से उसके घर छापामारी होने के साथ  संजय गुप्ता के घर पर नहीं होने की वजह से पत्नी एव बच्चा से पूछताछ किया गया।वहीं छापामारी अभियान को लेकर व्यवसायीक जगत से लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार संजय, लाला के सिंडिकेट और उद्योगों के बीच अवैध कोयला कारोबार में लिंक का काम करता था।

Leave a Reply