RANIGANJ-JAMURIA

तृणमूल नेता की तीन कारें जलकर स्वाहा

बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज: रानीगंज इलाके में भयावह अग्निकांड से शुक्रवार की रात अफरा-तफरी मच गई।तृणमूल नेता की तीन कारें जलकर स्वाहा। रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके में हुए इस अग्निकांड में तृणमूल नेता के तीन कारें जलकर स्वाहा हो गई। रानीगंज बल्लवपुर पंचायत के उप प्रधान सिधान मंडल ने कहा कि उनके तीन चारपहिया वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण देर रात उनके गिरजापाडा के बर्न्स कार्यालय में आग लग गई।  दमकल विभाग के दो इंजन आए और आग पर काबू पाया।  रानीगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply