LatestWest Bengal

अनुब्रत के गढ़ में भारी संख्या में बम बरामद, कहां होता इस्तेमाल बड़ा सवाल

बमों की बरामदगी से भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र के दावे को मिला बल

बंगाल मिरर, बीरभूम: मतदान का चौथा दौर खून से रंगकर समाप्त हुआ। अभी भी वोट देने के लिए 4 चरण बाकी हैं। बीरभूम में चुनाव आठवें चरण में है। लेकिन इससे पहले यहां लगातार भारी संख्या में बम बरामद किए जा रहे हैं। कल, चौथे दौर के मतदान के दिन, तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के घर से कुछ सौ मीटर दूर नानूर के हैसरडी में सरकारी सामुदायिक हॉल से बड़ी मात्रा में बम बरामद किया गया। पुलिस ने उस घटना में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं रविवार को पारुई पुलिस स्टेशन के सत्तोर ग्राम पंचायत के मठपाड़ा से दो बमों के भरे ड्राम बरामद किए गए थे। जिसमें करीब 40 ताजा बम होने की सूचना है।

file photo

इन बमों का इस्तेमाल सिर्फ बीरभूम में ही होता यहां अन्य जिलों में इसकी सप्लाई होनी थी, या अभी भी इस तरह के और बम यहां मौजूद है। यह बड़ा सवाल है। अनुब्रत मंडल के पांडेश्वर दौरे के बाद भाजरा  जितेन्द्र तिवारी ने अनुब्रत पर निशाना भी साधा था। वहीं अनुब्रत के गढ़ में लगातार भारी संख्या में बमों की बरामदगी से उनके दावों को बल मिलता दिख रहा है। 

  • election advt


नानूर और परुई के बीच की दूरी लगभग 40 किमी है। लगातार दो दिनों तक क्षेत्र में इतने सारे ताजे बमों की खोज से खलबली मच गई। यह पता चला है कि ये ताजा बम गांव के प्रवेश द्वार पर एक बांस की झाड़ी के पास  गिर गए थे। एक बच्चा खेलने गया था उसने  पत्थर फेंका तो  बम फट गया। हालांकि विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की।

आसनसोल के दो मंदिरों में तोड़फोड़, भाजपा-टीएमसी में छिड़ा वाकयुद्ध 

बम स्क्वाड ने बमों को निष्क्रिय करना भी शुरू कर दिया है। बम के अलावा, बम बनाने वाला धागा, विस्फोटक और मसाले शनिवार को अनुब्रत मंडल के घर के 300 मीटर के भीतर सरकारी सामुदायिक हॉल से बरामद किए गए। भाजपा ने सवाल उठाया कि अगर सरकारी समुदायिक भवन है वहां बम  कैसे आ सकता है उनका आरोप है कि सरकारी समुदायिक हॉल के अंदर टीएमसी बम बना रहे थे। हालांकि तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है। उनके मुताबिक बीजेपी उनपर झूठे आरोप लगाकर फंसा रही है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बम रखे थे। उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

पीएम पर उकसानेवाला भाषण देने का आरोप, आयोग गई तृणमूल 

Leave a Reply