ASANSOLLatestRANIGANJ-JAMURIA

अभी-अभी: सड़क हादसे में एक की मौत, NH 60 जाम कर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुड़िया:अभी-अभी: सड़क हादसे में एक की मौत, NH 60 जाम कर प्रदर्शन।जामुड़िया थाना के केन्दा फाडी अंतर्गत खास केन्दा बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क दुर्घटना में एक ठेला चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं घटना के बाद अक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा खास केन्दा बैंक ऑफ इंडिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH 60(रानीगंज-सिउडी)रोड़ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

accident sample
sample image

जानकारी के मुताबिक हरिपुर की ओर से एक बालू भरा हाईवा ट्रक रानीगंज की ओर जा रहा था तभी खास केन्दा बैंक ऑफ इंडिया के पास ठेला चालक हाईवा ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृत ठेला चालक आनंद बाउरी(68)स्थानीय खास केन्दा सिनेमा धौडा का निवासी बताया जा रहा है।समाचार लिखे जाने तक अक्रोशीत लोगों द्वारा सड़क जाम कर विरोध जताया जा रहा था।

स्थानीय निवासी भाजपा नेता रंजीत नोनीया ने कहा कि खास केन्दा अती भीड़ भाड़ वाला जगह होने के बावजूद बालू,कोयला आदि ट्रक काफी तीव्र गति से चलता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है।वहीं यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से भी आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं।

Leave a Reply