ASANSOL

Asansol की सड़क पर उतरे जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल :Asansol की सड़क पर उतरे जितेंद्र तिवारी। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी भूमिका क्या होगी से लेकर हर कोई संशय में है। करीब 11 दिन के बाद उन्हें आसनसोल में किसी आयोजन में सक्रिय रुप से देखा गया। लेकिन यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय का जुलूस था।

Asansol जितेंद्र तिवारी
आदिवासियों के साथ जुलूस में शामिल जितेंद्र तिवारी

आदिवासी समुदाय की ओर से बंगाल में भी अलग धार्मिक कोड यानी आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म की मांग लेकर आसनसोल नगर निगम से रविंद्र भवन तक जुलूस का आयोजन किया गया इसके बाद सभा की गई । इस जुलूस में जितेंद्र तिवारी के शामिल होने के बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं एक ओर जहां चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस उनके पर कतरने की तैयारी में है। हालांकि आधिकारिक रूप से तृणमूल की ओर से लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा है । वहीं जितेंद्र तिवारी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं कि वह ममता बनर्जी के साथ थे हैं और रहेंगे।

Leave a Reply