ASANSOL

ग्रासरूट ने मनाया तृणमूल का स्थापना दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : ग्रासरूट ने मनाया तृणमूल का स्थापना दिवस,आसनसोल नगरनिगम  26 नंबर वार्ड के बाबू तलाब पार्टी ऑफिस के पास तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस तथा साथ में एक सभा का आयोजन ग्रासरूट के जिला सचिव इरफान दानिश उर्फ TMC दानिश और ग्रासरूट के डिस्ट्रिक्ट आवर्जबर नौशाद खान के सहयोग से किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सैयद अफरोज और शिल्पांचल की समाजसेविका और नेत्री मानसी तिवारी उपस्थित थी। इन दोनों ने सभा को संबोधित किया

मानसी तिवारी को सुनने के लिए बहुत सारे महिलाएं उपस्थित थी। बुलाए गए मेहमानों को उतरीय पहला कर सम्मानित किया गया। फ्लैग होस्टिंग का कार्यक्रम हुआ तथा केक काटा गया और सभी में बांटा गया टीएमसी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन किसान भाइयों के लिए रखा गया जिन्होंने सिंधु बॉर्डर पर ठंड के कारण अपनी जान न्योछावर कर दी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ग्रासरूट के मुकेश झा, श्रीकांत माधव, दास, अनवर हुसैन नेहाल उद्दीन साहब, निगत तरन्नुम, सबा परवीन अशरफ रजा सद्दाम खान इमरान खान राजा इत्यादि।

Leave a Reply