LatestWest Bengal

मुख्यमंत्री भी लगी दुआरे सरकार के कतार में

कतार में लगकर बनवाया स्वास्थ्य साथी कार्ड

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता :  मुख्यमंत्री भी लगी दुआरे सरकार के कतार में। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुआरे सरकार शिविर में जाकर ‘स्वास्थ साथी का कार्ड लिया। मंगलवार सुबह हरीश मुखर्जी रोड पर जय हिंद भवन की दूसरी मंजिल पर वार्ड नंबर 73 का  दुआरे सरकार  शिविर चल रहा था। मुख्यमंत्री करीब 11:30 बजे अचानक आयी। उनके साथ मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम भी थे।

वार्ड के समन्वयक रतन मालाकार पहले से ही शिविर में थे। ममता ने आकर समन्वयक से बात की और शिविर की गतिविधियों के बारे में जाना। उसके बाद, 3 महिला आवेदकों के बाद मुख्यमंत्री कतार खड़ी हुई।   इस वर्ष 16 दिसंबर को, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार पश्चिम बंगाल में 9 करोड़ लोगों को ‘स्वास्थ साथी’ कार्ड जारी करेगी ।मुख्यमंत्री को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा । कुछ ही मिनटों में, उन्होंने अपनी सारी जानकारी शिविर अधिकारियों को सौंप दी। सरकारी शर्तों के अनुसार अंगूठे के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट देने के अलावा, ममता बनर्जी की तस्वीरें भी लीं। उन्होंने दस मिनट के भीतर सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया और नबान्न के लिए रवाना हो गयी। मुख्यमंत्री ने जाने से पहले कहा, “मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं। इसलिए मैंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह कार्ड लिया।

Leave a Reply