ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

पूर्णशशि ने डीआरएम को लिखा पत्र, अखलपुर ब्रिज की जर्जर हालत

बंगाल मिरर, आसनसोल :: आसनसोल नगर निगम का प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्ण शशि राय ने आसनसोल के डीआरएम को पत्र लिखकर जमुरिया के अखलपुर ब्रिज की ओर ध्यान आकृष्ट किया है । उन्होंने कहा कि अंडाल- सीतारामपुर रेलखंड वाया इकड़ा स्थित अखलपुर ब्रिज की हालत काफी जर्जर है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रेलवे प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यह पुल जमुरिया अंचल को आसनसोल से जोड़ने के मुख्य मार्ग पर स्थित है। रोजाना इस पुल से हजारों लोग आवागमन करते हैं । वर्षों पहले इस पुल का निर्माण हुआ है। रेलवे की ओर से इस पुल पर ध्यान देने की जरूरत है।

Purnasasi roy

Leave a Reply