ASANSOL

Chamber फिर विवादों में, गंभीर आरोप लगा पूर्व सचिव का इस्तीफा

बंगाल मिरर, , आसनसोल : Chamber फिर विवादों में, गंभीर आरोप लगा पूर्व सचिव का इस्तीफा । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स Asansol chamber of commerce फिर से विवादों में है है। चेंबर से पांच साल के लिए निलंबित किए गए पूर्व सचिव मनोज साहा ने चेंबर की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है।

मनोज साहा ने अध्यक्ष नरेश अग्रवाल को भेजे गए इस्तीफे में कहा है कि चेंबर के खराब वातावरण, राजनीति, कुछ सदस्यों की अनैतिक गतिविधियों के कारण वह यह फैसला लेने को बाध्य हुए है। इन मुद्दों को उन्हें कई बार सामने लाया, लेकिन इनका कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं चेंबर अब सिर्फ चंद लोगों के लिए अवैध कमाई का जरिया बनकर रह गया है। कार्यकारिणी कमेटी कठपुतली की भूमिका में है। उन्होंने गुरुवार को ही इस्तीफा भेजा था। लेकिन इस पत्र को लिया नहीं गया है। इस परिस्थिति में चेंबर व्यापारी हित के लिए काम नहीं कर सकता है। वह चेंबर के 20 वर्ष पुराने सदस्य हैं। वह चेंबर के आजीवन सदस्य हैं। लेकिन वह इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व चेंबर ओम प्रकाश बगड़िया द्वारा उन्हें बीते पांच अक्टूबर को निलंबित किये जाने का भी जिक्र किया है। वहीं चार अक्टूबर 2020 को हुई बैठक को भी अवैध बताया है। इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उनका फोन व्यस्त पाया गया। जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। वहीं सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि वह बैठक में हैं।

Leave a Reply