ASANSOLKULTI-BARAKARLatest

Babul के साथ पूर्व TMC पार्षद की तस्वीर वायरल

बंगाल मिरर, आसनसोल : Babul के साथ पूर्व TMC पार्षद की तस्वीर वायरल। तृणमूल के पूर्व पार्षद एवं पूर्व जिला नेता रहे अभिजीत आचार्य के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। आसनसोल के सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ ही अभिजीत आचार्य और अमित तुलसियान ने भी तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। वह दोनों ही कांग्रेस के टिकट पर 2015 में पार्षद निर्वाचित हुए थे बाद में दोनों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। दोनों ही जितेंद्र तिवारी के घनिष्ठ रहे।

वहीं जितेंद्र तिवारी तृणमूल कांग्रेस में वापस हो गए । लेकिन इन दोनों की गतिविधि को लेकर संशय अब भी बरकरार है। अब जब बप्पा की तस्वीर बाबुल के साथ वायरल हुई है, तो इससे लगभग स्पष्ट होने चला है कि अभिजीत आचार्य उर्फ बाप्पा का नया ठिकाना भारतीय जनता पार्टी हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर न ही बाप्पा और ना ही बीजेपी की ओर से इसे लेकर अभी तक कुछ कहा जा रहा है।

Leave a Reply